बैठक के दौरान गला घोंटकर हत्या की
बिजनौर, : नगर पंचायत की बैठक के दौरान मामूली कहासुनी पर एक महिला सभासद के देवर ने दूसरी महिला सभासद के पिता का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को नगर पंचायत बढ़ापुर में अध्यक्ष आबिद अंसारी ने नगर के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी थी। लगभग ढाई बजे अध्यक्ष कक्ष में जलपान के दौरान महिला सभासद नाजिश जहां के देवर नौशाद बाबा और दूसरी महिला सभासद अफरोज जहां के पिता इरफान अंसारी मे मामूली बहस हो गयी।
आरोप है कि नाजिश ने इरफान का गला दबा दिया जिससे वह बेसुध हो गए। उन्हें तुरंत नगीना अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इरफान का पोस्टमार्टम कराया है।
टिप्पणियाँ