बच्चे को मारने वाली मादा तेंदुआ पकड़ी गई

लखीमपुर खीरी :  दुधवा बफर जोन के धौरहरा वन रेंज के अधिकारियों ने सप्ताह भर की निगरानी के बाद उस मादा तेंदुए को पकड़ लिया, जिसने 11 नवंबर को एक बच्चे को मार डाला था।

अधिकारियों ने बताया कि धौरहरा रेंज की गणपुर बीट में मादा तेंदुए को सोमवार रात पकड़ा गया । वह सात साल के मनोज को गन्ने के खेत में घसीटकर ले गयी थी और वहां उसे मार डाला ।

पहले संदेह व्यक्त किया जा रहा था कि बच्चे को किसी भेड़िये ने मारा है।

मनोज को मादा तेंदुआ द्वारा शिकार बनाये जाने से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश था, जिसके बाद वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया की टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू की ।

उप क्षेत्रीय निदेशक (दुधवा बफर जोन) अनिल कुमार पटेल ने बताया कि नाइट विजन से लैस कैमरे लगाये गये और जगह जगह पिंजड़े रखे गये ।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात मादा तेंदुआ एक पिंजडे में फंस गयी । टीम ने पाया कि मादा तेंदुआ आदमखोर नहीं है, इसलिए उसे जंगल में छोडने के लिए फिट पाया गया । अब उसे दुधवा के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा ।

पटेल ने बताया कि राज्य आपदा रेस्पांस फंड से मनोज के परिजनों को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।


टिप्पणियाँ