औद्योगिक उत्‍पादन में आई गिरावट

औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में शामिल होता है। आठ कोर उद्योगों का संयुक्‍त सूचकांक अक्टूबर, 2019 में 127.0 अंक रहा, जो अक्टूबर 2018 में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 5.8 प्रतिशत कम है। वहीं, वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान आठ कोर उद्योगों की संचयी उत्‍पादन वृद्धि दर 0.2 प्रतिशत रही।


कोयला


अक्टूबर, 2019 में कोयला उत्‍पादन (भारांक: 10.33%) अक्टूबर, 2018 के मुकाबले 17.6 प्रतिशत घट गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान कोयला उत्‍पादन की वृद्धि दर पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.8 प्रतिशत कम रही।
कच्‍चा तेल


अक्टूबर, 2019 के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (भारांक: 8.98%) अक्टूबर, 2018 की तुलना में 5.1 प्रतिशत गिर गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.8 प्रतिशत कम रहा।


प्राकृतिक गैस


अक्टूबर, 2019 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (भारांक: 6.88%) अक्टूबर, 2018 के मुकाबले 5.7 प्रतिशत गिर गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.6 प्रतिशत घट गया।


रिफाइनरी उत्‍पाद


पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन (भारांक: 28.04%) अक्टूबर, 2019 में 0.4 प्रतिशत बढ़ गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम रहा।


उर्वरक


अक्टूबर, 2019 के दौरान उर्वरक उत्‍पादन (भारांक: 2.63%) 11.8 प्रतिशत बढ़ गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान उर्वरक उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.6  प्रतिशत अधिक रहा।


इस्‍पात


अक्टूबर, 2019 में इस्‍पात उत्‍पादन (भारांक: 17.92%) 1.6  प्रतिशत घट गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान इस्‍पात उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 6.7 प्रतिशत ज्‍यादा रहा।


सीमेंट


अक्टूबर, 2019 के दौरान सीमेंट उत्‍पादन (भारांक: 5.37%) सितम्‍बर, 2018 के मुकाबले 7.7 प्रतिशत कम रहा। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान सीमेंट उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.6 प्रतिशत कम रहा।


बिजली


अक्टूबर, 2019 के दौरान बिजली उत्‍पादन (भारांक: 19.85%) सितम्‍बर, 2018 के मुकाबले 12.4 प्रतिशत गिर गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान बिजली उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 1.5 प्रतिशत अधिक रहा।


नोट 1: अगस्‍त 2019 सितम्‍बर, 2019 और अक्टूबर, 2019 के आंकड़े अनंतिम हैं।


नोट 2: अप्रैल, 2014 से ही बिजली उत्पादन के आंकड़ों में नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त बिजली को भी शामिल किया जा रहा है।


नोट 3: नवम्‍बर 2019 के लिए सूचकांक मंगलवार, 31 दिसम्‍बर, 2019 को जारी किया जाएगा।


 


टिप्पणियाँ