अशोक बिल्डकॉन को मिला राजमार्ग परियोजना के लिए एक हजार करोड़ रुपये का ठेका

नयी दिल्ली, : अशोक बिल्डकॉन की अनुषंगी अशोक कंसेशंस लिमिटेड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से तेलंगाना में एक राजमार्ग परियोजना के लिए एक हजार करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शनिवार को बीएसई को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि इस ठेके के तहत उसे तेलंगाना में भारतमाला परियोजना के तहत कांदी से रमसनपल्ले के बीच एनएच-161 को चार लेन का बनाना होगा। परियोजना की लागत एक हजार करोड़ रुपये है।


टिप्पणियाँ