असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण के लिए 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह का आयोजन
लखनऊ : प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों व कर्मकारों तथा खुदरा व्यापारियों का पंजीकरण करने के साथ ही पंजीकृत श्रमिकों एवं व्यापारियों को कार्ड वितरण के लिए प्रदेशभर में 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2019 तक पेंशन सप्ताह आयोजित कर रही है। शासन ने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाकर असंगठित कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें।
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री सुरेश चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि योजनान्तर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मकारों तथा व्यापारियों का पंजीकरण लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम है। पात्रों का अधिक से अधिक पंजीकरण हो, इसके लिए पेंशन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी मण्डलों एवं जनपदों में 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में असंगठित क्षेत्र के घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईंट-भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन, बीड़ी श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना से तथा खुदरा व्यापारी व दुकानदार, स्वरोजगार व्यक्ति, राईस मिल मालिक, तेल मिल मालिक, कारखाना मालिक, कमीशन एजेण्ट, रियल स्टेट ब्रोकर, छोटे होटल व रेस्टोरेंट मालिक जैसे व्यापारियों को प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कर पंजीकृत कार्ड का वितरण किया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने इस सम्बंध में समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए 500 से 1000 पात्र श्रमिकों एवं व्यापारियों का पंजीकरण करें तथा कार्ड भी वितरित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पेंशन सप्ताह के दौरान उ0प्र0 जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के नामित सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाय।
टिप्पणियाँ