अमित शाह की एनआरसी हुई विफल : गहलोत
जयपुर, : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए इसे विफल करार दिया है।
एनआरसी को देश भर में लागू किए जाने संबंधी शाह के वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ''अमित शाह की एनआरसी असम में फेल हो गई, असम में भाजपा ने खुद ने विद्रोह कर दिया है।''
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस, भाजपा और सभी पार्टियां कह रही हैं क्या हो गया यहां पर.. तो एक नमूना जो सामने आया है करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी वो नमूना सबके सामने है। उसकी झेंप मिटाने के लिये अमित शाह ऐसी बातें कर रहे हैं... कोई दम नहीं है।''
टिप्पणियाँ