अमरोहा। गुरूनानक जयंती पर पंजाब सरकार द्वारा अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात अपने शहर वापिस पहुचें नाशिर नकवी का नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी इकरार अंसारी ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गैरतलब है कि अमरोहा निवासी प्रोफेसर नाशिर नकवी को पंजाब सरकार द्वारा बाबा नानक सहाब की 550 वर्षीय जन्म शताब्दी के उपलक्ष में गुरूनानक सदी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से दस नवम्बर को डेरा बाबा नामक से करतार पुर (पाकिस्तान)के गुरूद्वारों को काँडिओर से 72 साल बाद जोड़ा गया।इस उपलक्ष में डेरा बाबा नानक और सुलतानपुर में विशेष समागम आयोजित हुआ।जिसमें विशेष वर्गों से संबोधित अहम शख्सियत अमरोहा निवासी पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नाशिर नकवी को गुरु नानक सदी अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह अवार्ड पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह के कर कमलो से दिया गया।इससे पूर्व प्रोफेसर नाशिर नकवी को राष्ट्रीय व राज्य स्तर विभिन्न अवार्ड से नवाजा गया।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ