बिहार का मशहूर पर्व छठ पूजा अमरोहा में भी धूमधाम से मनाया जाता है और ये छठ पूजा अमरोहा में भी वर्ष 1980 से लगातार जारी है अब इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है और छठ पूजा को करने के लिए अमरोहा क्षेत्र में रहने वाले बिहारी परिवार धूमधाम के साथ इस त्योहार को मनाते हैं ।।
बिहार और पूर्वी यू पी के रहने वाले लोग जो अमरोहा में रोजी रोटी के लिए आकर परिवार सहित बस गए हैं वो सभी परिवार अमरोहा के वासुदेव तीर्थ पर एकत्रित होकर अपने प्रदेश के प्रसिद्ध त्यौहार छठ पूजा को धूमधाम से मनाते हैं और इस मोके पर महिलाएं पारम्परिक तोर पर पानी के बीच खड़े होकर उगते और ढलते सूरज को जल अर्पित करती हैं , अमरोहा में इस पर्व की शुरुआत बिहार के निवासी पंडित श्री कृष्ण झा ने आकर की थी जिसके बाद से लेकर आज लगभग 40 बिहारी परिवार अमरोहा में रहते हैं जो प्रतिवर्ष छठ पूजा को धूमधाम से मनाते हैं । बिहारियो के इस पर्व की धूम ने अमरोहा के गैर बिहारियो के मन में भी छठ पूजा के प्रति श्रद्धा बढ़ा दी है और अमरोहा में आकर के बसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग भी छठ पूजा को बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाते हैं और छठ मैया के पूजा करके वह अपने परिवार और देश में सुख-शांति की कामना करते हैं ।।
टिप्पणियाँ