ऐतिहासिक गंगा मेले में पूर्व सांसद ने हेलीकॉप्टर से की श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
गजरौला।आस्था और विश्वास के संगम तिगरीधाम गंगा मेले में उमड़े श्रद्धालुओं पर पूर्व सांसद/भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी कवंर सिंह तंवर ने हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की एवं हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। श्रद्धालु भी इ खुशी से झूम उठे, और जनप्रतिनिधियों के जयकारों से तिगरीधाम गूंज उठा।निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्व सांसद/वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा नेता चौधरी कंवर सिंह तंवर, धनौरा विधायक राजीव तरारा, जिला पंचायत अध्यक्ष पति/भाजपा नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह सांसद के कैंप कार्यालय झनकपुरी से हेलीकाप्टर में सवार होकर तिगरीधाम मेला पहुंचे। वहां तीनों ने आसमान से पुष्प वर्षा की। हेलीकाप्टर ने तिगरीधाम व गढ़ मेले के ऊपर तीन चक्कर लगाए। हेलीकाप्टर के काफी नीचे आने पर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। हाथ उठाकर श्रद्धालुओं ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान गंगा की बीच धार में काफी नीचे तक हेलीकाप्टर पहुंचा, तो स्नान कर रहे श्रद्धालु भी खुशी से झूम उठे।श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।वही युवाओं की टोलियां स्नान के दौरान गंगा घाट के रेत में कबड्डी, रस्साकशी करते नजर आए। श्रद्धालुओं की आमद के बीच मेले में भारी भीड़ रही। दिन भर यही स्थिति रही। दोपहर के समय भी स्नान को गंगा घाटों पर जबरदस्त भीड़ रही।इस अवसर पर पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक गंगा मेले में पहुचें सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए मेले को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की।उन्होंने कहा कि गंगा मां को स्वच्छ एवं निर्मल रखने में अपना सहयोग दें। क्योंकि आज कार्तिक पूर्णिमा स्नान होना है और लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचेंगे।
टिप्पणियाँ