आतिफ को एमबीए के बाद मिला गोल्ड मेडल


अमरोहा। वरिष्ठ पत्रकार सरफराज सिद्दीकी के पुत्र मुहम्मद आतिफ को एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा ने एमबीए के बाद गोल्ड मेडल से नवाजा है। नगर के मुहल्ला कुरैशी निवासी वरिष्ठ पत्रकार सरफराज सिद्दीकी के बेटे श्री आतिफ ने प्राथमिक शिक्षा कृष्णा मंदिर हाई स्कूल तथा एलएसए से हासिल की है। बाद में वह दिल्ली शिफ्ट हो गये। एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस डबल डिग्री में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले श्री आतिफ का कहना है कि यह सम्मान उनके शहर अमरोहा का सम्मान है। श्री आतिफ को गोल्ड मेडल मिलने के बाद परिजनों में हर्ष की लहर है।


टिप्पणियाँ