आर्मी के जवान पर जान से मारने की नियत से बदमाशों ने झोंका फायर

अमरोहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मंगलवार को थाना रजबपुर इलाके के गांव पट्टी सादात निवासी इंडियन आर्मी का जवान असवीर सिंह पहुंचा। जवान असवीर सिंह का कहना है कि वह इंडियन आर्मी में अपनी ड्यूटी पर तैनात था, तभी उसको जानकारी हुई कि उसके पिता की तबीयत बहुत खराब है। इसलिए वह छुट्टी लेकर घर आ गया। इस बीच उसके पास 13 नवंबर को तीन नंबरों से धमकी भरे फोन आये। उसी दिन उसके पास एक और नए नंबर से फोन आया। उस नए नंबर वाले व्यक्ति से जब असवीर सिंह ने बात की तो उसने अपना नाम काविन्द्र बताया और उससे कहा कि मैं तेरा रिश्ते का चाचा लगता हूं, और तुझसे मिलना चाहता हूँ, जब असवीर सिंह उससे मिलने गया तो काविन्द्र सहित 5 लोगो ने उसे रोका। जब वह अपनी गाड़ी से उतरा तो काविन्द्र सहित पांच लोगो ने उससे गाली-गलोच देना शुरू कर दिया। असवीर सिंह ने उनसे मना किया तो उन लोगो ने उसे लात-घुसो से मारना पीटना शुरू कर दिया, वह बमुश्किल अपनी जान बचाकर अपनी गाड़ी लेकर भागा, तभी उन लोगो ने जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया, लेकिन गोली नहीं लगी और वह बच गया। जब वह इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने रजबपुर थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस मामले में 15 नबम्बर को एडिशनल एस.पी से भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इसलिए आज वह अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा।


टिप्पणियाँ