आरबीआई नहीं बेच रहा अपनी स्वर्ण आरक्षित निधि
नयी दिल्ली, : सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक न तो अपनी स्वर्ण आरक्षित निधि को बेच रहा है और न ही उसका व्यापार कर रहा है।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया ''आरबीआई ने सूचित किया है कि वह अपनी स्वर्ण आरक्षित निधि को न तो बेच रहा है और न ही उसका व्यापार कर रहा है।''
ठाकुर ने बताया ''आरबीआई ने यह भी सूचना दी है कि उसने 5.1 अरब डॉलर का सोना नहीं खरीदा और अपनी आरक्षित स्वर्ण निधि से 1.15 अरब डालर का सोना नहीं बेचा है।''
टिप्पणियाँ