सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है : अखिलेश   यादव


लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास के जो कार्य किए थे भाजपा सरकार उनको अपना बता रही है, यह पूर्णतया अनैतिक है। समाजवादी पार्टी अगला चुनाव अकेले अपने दमखम पर लडे़गी। जलालपुर अम्बेडकर नगर डाॅ0 राममनोहर लोहिया की धरती से जीत की दिशा तय हो गई है। हम सबके एकजुट प्रयास से उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।
    अखिलेश   यादव आज पार्टी मुख्यालय लखनऊ में जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में विजयी विधायक सुभाष राय के साथ आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं और बूथ प्रभारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा एवं पवन पाण्डेय, विधायक शैलेन्द्र यादव 'ललई' एवं संग्राम सिंह, सदस्य विधान परिषद एसआरएस यादव, तथा विशाल वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
       अखिलेश यादव ने कहा कि जलालपुर की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। भाजपा की जातिवादी, साम्प्रदायिक राजनीति के दिन अब लद गए हैं। जनता जागरूक है। उसे भाजपा नेतृत्व की वादाखिलाफी के साथ विकास के प्रति अरूचि का भी एहसास हो चला है। किसान, मजदूर, गरीब, व्यापारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशानी और कुंठा में अपनी जिंदगी बसर करने को मजबूर है।
      प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के दुरूपयोग में माहिर है। प्रशासन तंत्र को अपने स्वार्थपूर्ति में प्रयोग करने के कई उदाहरण सामने आए है। हाल के उपचुनावों में दमन-उत्पीड़न के भाजपाई हथकंडो का जनता ने करारा जवाब दिया हैं भाजपा राज में नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। अपराधियों का आतंक है, खाकी भी उनसे भयभीत रहती है। गरीब भूख से मर रहा है। किसान कर्ज के बोझ से दबकर आत्महत्या कर रहा है। उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बन गया है।
      अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार के घोटाले एक-एक कर सामने आ रहे है। स्वच्छ भारत और शौचालय निर्माण में धांधलियों की रिपोर्टे आ रही है। बिजली कर्मियों के करोड़ों रूपये डूबने जा रहे है। एक डिफाल्टर कम्पनी के साथ डील में भाजपा को 20 करोड़ रूपए का चंदा मिल गया। ऐसे ही पूंजीवालों का भाजपा राज में संरक्षण हो रहा है।
      राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति शोचनीय है। नोटबंदी और जीएसटी की वजह से उद्योगधंधे बंद हो गए है, हजारों कर्मचारियों की छंटनी हो गई है। बेकारी बेलगाम है। बैंक डूब रहे हैं। जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर कई बड़े उद्योगपति विदेश भाग गए है। भाजपा सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक है। इन स्थितियों में जनता के सब्र का बांध टूटने लगा है। अब वह भाजपा से निजात पाने को व्याकुल है।
       यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केन्द्र की हो या प्रदेश की हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इनकी कुनीतियों से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्थाएं बिगड़ी है और बेकारी बढ़ी है। विकास की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। भाजपा केवल सपने दिखाकर बहकाने का काम करती रही है लेकिन हाल के उपचुनावों में मतदाताओं ने उसे आईना दिखाने का काम किया है। आगे भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...