लखनऊ: हज-2020 हेतु अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अस्थायी को-आर्डिनेटर (प्रशासन)/सहायक हज आफिसर/हज सहायक काॅन्सिलेट जनरल आॅफ जद्दाह, सऊदी अरेबिया कार्यालय पर तैनात किये जाने हेतु सरकारी स्थायी कर्मचारी पुरुष/महिला से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की मूलप्रति समस्त आवश्यक अभिलेखों सहित जैसाकि आवेदन हेतु वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश में उल्लेख है, के साथ आगामी 05 जनवरी, 2020 तक भारत सरकार के पते पर उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों की अस्थायी तैनाती की अवधि 02-03 माह की जून 2020 से अगस्त 2020 तक होगी। महिला स्थायी सरकारी आवेदक जो पुलिस/पैरा मिलेटरी/डिफेन्स फोर्स में तैनात हैं वही महिला आवेदक हज अस्सिटेंट व सहायक हज आफिसर के लिए आवेदन की पात्र होंगी।
टिप्पणियाँ