14 फिल्मों को इस वर्ष 09 मार्च को 6 करोड़ 85 लाख का अनुदान दिया गया

लखनऊः उ0प्र0 के सूचना निदेशक  शिशिर ने गोवा फिल्म फेस्टीवल में बताया कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में फिल्म बन्धु, उ0प्र0 की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस प्रदेश ने फिल्म उद्योग को कई ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार, गीतकार, संगीतकार तथा कथा/पटकथा लेखक दिये हैं। उ0प्र0 में विपुल सांस्कृतिक धरोहर मौजूद हैं, जो प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, वैभवपूर्ण वास्तुकला, स्थानीय संस्कृतियों की विविधता आदि उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि फिल्म बन्धु द्वारा फिल्मों के अनुदान के संबंध में अब तक वर्ष 2017 से अब तक फिल्म अनुदान हेतु 171 प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं। मई, 2019 तक 103 फिल्मों की पटकथा को स्क्रिप्ट कमेटी द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। 09 मार्च, 2019 को 14 फिल्मों को कुल 6,85,37,447.00 (छः करोड़ पच्चासी लाख सैतीस हजार चार सौ सैतालिस रुपये मात्र) का अनुदान इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में वितरित किया गया।

सूचना निदेशक ने बताया कि वर्तमान में कुल 22 फिल्मों को अनुदान दिया जाना है, जिसमें लगभग 11,23,49,676.00 (ग्यारह करोड़ तेइस लाख उन्चास हजार छः सौ छिहत्तर रुपये मात्र) की धनराशि का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। माह अगस्त, 2019 से लगभग 17 फिल्मों की पटकथा का परीक्षण स्क्रिप्ट कमेटी से कराया जा रहा है।

श्री शिशिर ने बताया कि उ0प्र0 में फिल्मों के निर्माण पर फिल्म बन्धु उ0प्र0 में फिल्म की 50 प्रतिशत या उससे अधिक की गयी शूटिंग पर अनुदान की सुविधा देता है। फिल्मों के कुल शूटिंग दिवसों में से कम से कम आधे दिवसों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गयी हो, के लिए अनुदान की अधिकतम सीमा 1 करोड़ रुपये तक होगी। फिल्मों के कुल शूटिंग दिवसों में से दो तिहाई दिवसों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गयी हो, के लिए अनुदान की अधिकतम सीमा 2 करोड़ रुपये तक होगी। उ0प्र0 में निर्मित फिल्म के लागत का 25 प्रतिशत, अधिकतम 2 करोड़ का अनुदान।

सूचना निदेशक ने बताया कि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के निर्माण पर लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 2 करोड़ का अनुदान दिया जाता है। फिल्म में उ0प्र0 के पांच प्रमुख कलाकार होने पर 25 लाख रुपये तक की अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था। फिल्म में उ0प्र0 के समस्त कलाकार होने पर 50 लाख रुपये तक की अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था। उन्होंने बताया कि यदि कोई निवेशक उ0प्र0 के बड़े शहरों में (नोएडा/ग्रेटर नाएडा को छोड़कर) फिल्म प्रशिक्षण संस्थान खोलता है, तो लागत का 50 प्रतिशत अथवा 50 लाख रुपये में से जो भी कम हो, का अधिकतम अनुदान स्वीकृत किया जा सकेगा।

टिप्पणियाँ