त्योहार के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग का छापा 70 लीटर कच्ची शराब तथा 500 किलोग्राम लहन हुआ बरामद 3 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज, एक मौके से गिरफ्तार
कछौना(हरदोई): जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में दीपावली पर्व पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत सोमवार को थाना कछौना के ग्राम भीरी तथा बहदिन में आबकारी टीम की दबिश दी गई ।इस दौरान लगभग 70 लीटर कच्ची शराब तथा 500 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। कुल 3 व्यक्तियों विनोद कुमार पुत्र रामबख़्स, अरविंद पुत्र राजाराम निवासी भीरी एवं रवि पुत्र राजेश निवासी बहदिन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए विनोद पुत्र राम बख्स को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 संडीला दिलीप कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गुप्ता, विक्रम देव चौधरी, राम प्रकाश, कांस्टेबल राजेश वर्मा मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ