अमरोहा। थाना सैदनगली पुलिस ने पशु चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर एक पिक्अप मैस गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद करने का दावा किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सैदनगली पुलिस द्वारा चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान एक पिक्अप मैक्स गाड़ी से अबूजर पुत्र फुरकान, आतिफ परवेज पुत्र अब्दुल सत्तार जीशान पुत्र हनीफ व मान पुत्र हनीफ निवासी उझारी थाना सैदनगली को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक तमंचार 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व तीन चाकू बरामद हुए। पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि गिरफ्तार अभियुक्त अबुजर दो वर्ष पूर्व अमरोहा कचहरी में मुंशी का कार्य किया करता था। जिसकी मुलाकात पेशी पर आने
वाले अन्य अभियुक्त साथियों से हुई। जिनके साथ मिलकर यह चोरी करने लगा। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डेढ़ माह पहले पकड़ी गई पिक्अप मैक्स गाड़ी को थाना खरखैदा जनपद सोनीपत से चोरी की थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीती 22 सितंबर को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुहल्ला भीमनगर कस्बा उझारी थाना सैदनगली से तीन भैंसे, दो मोबाइल, हाथ की दो घडि़यां, दो अंगूठी व रुपय चोरी किये थे।
टिप्पणियाँ