लगातार गोल्ड मेडल जीतकर हर्षवर्धन ने किया जिले का नाम रोशन
नौगांवा सादात। सर्वोदय सरस्वती एकेडमी अमरोहा के छात्र हर्षवर्धन उम्र 14 वर्ष की आयु में कक्षा नौ में पढ़ते समय में उसने स्टेट मुरादाबाद से प्रथम गोल्ड मेडल जीता था। इंटर स्टेट गाजियाबाद से भी गोल्ड प्रथम मेडल जीता था। इसी छात्र ने नेशनल द्वितीय मेंडल जीता था।
हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहे हर्षवर्धन ने उत्तराखंड काठगोदाम से नेशनल अवार्ड द्वितीय जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया और अब बॉक्सिंग में मुरादाबाद स्टेट से गोल्ड प्रथम मेडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। यह छात्र नौगांवा सादात तहसील थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव कुड़ा माफी का निवासी है। हर्षवर्धन के दादा खचेड़ू सिंह चौहान नौगांवा सादात तहसील भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के तहसील अध्यक्ष हैं। हर्षवर्धन के पापा भूपेंद्र कुमार प्रथमा बैंक मुंडाखेड़ा में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। हर्षवर्धन भूपेंद्र कुमार का इकलौता बेटा है। जिसने पढ़ाई के साथ साथ खेलों में अच्छी रुचि रखकर अपने गांव स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। इस छात्र को बधाई देने के लिए थाना नौगांवा सादात कोतवाल अजय कुमार सिंह और मंडी धनौरा तहसील के उप जिलाधिकारी मांगेराम चौहान ने छात्र को और उनके परिवार को बधाई देकर उत्साह बढ़ाया। इन दोनों अधिकारियों ने छात्र को बधाई देते हुए और संघर्ष कर आगे नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इसके के बाद तहसील नौगावां सादात के उप जिलाधिकारी इंद्र नंदन व तहसीलदार मोनालिसा जोहरी ने भी कूड़ा माफी आवास पर पहुंचकर छात्र की और उनके परिवार की हौसला अफजाई कर बधाई दी। इस अवसर पर परिजनों ने सभी अधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कोच के शिक्षक महेंद्र सिंह ,हिमांशु कुमार, निर्भय बिश्नोई के अलावा महिपाल सिंह सैनी, मनीष कुमार नरेंद्र कुमार सिद्धू ,चंद्रपाल सिंह पुष्पेंद्र सिंह, नीरज सिंह ,हर्षित कुमार ,राहुल कुमार ,अर्जुन सिंह ,बबलू चौहान व समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ