रामपुर में मतदान करने पहुंची भाजपा नेत्री अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा सांसद आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा परिवारवाद से बदलाव लाना चाहते हैं आपने देखा है कि जनता केंद्र में मोदी जी को जिस तरह देश में उनको वोट देकर सरकार बनी है वैसे ही रामपुर में जनता बदलाव लाना चाहती है परिवारवाद का जो सियासी मुद्दा चल रहा है कि परिवार में ही पत्नी को भी विधायक बनाना है बेटे को विधायक बनाना है खुद सांसद बनना है इस तरह का जो सिलसिला चला आ रहा है उसे एक बदलाव लाकर यहां की जनता यहां पर कारखाना बने यहां पर रोजगार हो उस तरह का एक अच्छा माहौल में लोग जीना चाहते हैं और विकास के नाम से वोट देना चाहते हैं।
वही सपा प्रत्याशी तंज़ीम फातिमा के बयान पर कि पुलिस उनके लोगों को मार रही है उन्हें वोट डालने नहीं दे रही है पर पलटवार करते हुए जयप्रदा ने कहा देखिए फर्जी वोट प्रशासन नहीं डालने देगा पहले की आदत हो चुकी है कि लोगों को फर्जी वोट देकर लाखों में वोट लेना अब प्रशासन सख्त हो रहा है तो उन पर शिकायत हो रही है तो यह तो अच्छी बात है ना कि फर्जी वोट ना दें तो असली वोट ही दे लाखों में आएगा या हजारों में आएगा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा इसमें प्रशासन को कोसने की क्या बात है मतदान हमारा फर्ज बनता है वोट करना हक बनता है इसलिए मैं रामपुर में एक पैगाम देना चाहती हूं कि हर परिवार घर से निकले वोट दें अपना मतदान करें और हक जताएं ।
टिप्पणियाँ