जर्मन राजदूत वॉल्टर जे लिंडनर ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राजदूत ने दिल्ली सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासनिक ढांचे में गहरी रुचि दिखाई।
मुलाकात के बाद लिंडनर ने ट्वीट किया, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संस्थापक श्री अरविंद केजरीवाल से शिष्टाचार मुलाकात की। बुनियादी ढांचे, वायु गुणवत्ता और जर्मन हाउस पर अच्छी बातचीत हुयी।''
बयान के अनुसार केजरीवाल ने राजदूत को अवगत कराया कि दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में कैसे व्यापक बदलाव लायी तथा बिजली और पानी क्षेत्रों में निवासियों को राहत दी।
इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राजदूत को यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान दिल्ली ने वायु प्रदूषण के स्तर में 25 प्रतिशत तक कमी की है लेकिन पड़ोसी राज्यों से अक्टूबर-नवंबर के दौरान पराली जलाने से वायु की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने चार से 15 नवंबर तक सम-विषम योजना और पटाखों के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए सप्ताहांत में सामुदायिक दिवाली समारोह सहित दिल्ली सरकार की आगामी पहलों के बारे में राजदूत को बताया।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ