गजरौला पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल


गजरौला। थाना क्षेत्र की अैद्योगिक चौकी के एसआई व एक कांस्टेबल ने इंसानियत का ऐसा परिचय दिया कि इस कहानी को सुनकर दंग जरूर रह जायेंगे। सच्चाई लिखना भी लेखक की मजबूरी होती है। क्योंकि न जाने देश में ऐसे कितने जाबांज दरोगा व कांस्टेबल है जो अपनी ईमानदारी के बल अपना काम करते हैं। बताते चले कि जनपद मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव गुरेर निवासी नदीम अहमद पुत्र जमील अहमद मुरादाबाद से दिल्ली जा रहा था। अचानक उसका बैग यूएस बिस्कुट फैक्ट्री के सामने गिर गया था। जिसमे कपड़े ,एक मोबाइल, व परस में रखे साढ़े चार हजार रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान था। जैसे ही वह बैग औधोगिक चौकी इंचार्ज सुकरामपाल राणा व कांस्टेबल 1056 दिलशाद को मिला तो तभी उसके कागजों में लिखे मोबाईल नम्बर के साहयता से नदीम को फोन के द्वारा संपर्क कर बैग ,मोबाइल, साढ़े चार हजार रुपये सुपुर्द कर दिया। गजरौला पुलिस ने अपनी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी का जो सबूत दिया है, उसकी क्षेत्र में चर्चा है।

 

टिप्पणियाँ