धनतेरस पर बाज़ारों में दिखी रौनक खूब हुई खरीदारी, दिन भर रही बाजारों में भीड़
अमरोहा। दीपावली से पूर्व धनतेरस पर नगर के बाजारों में खूब भीड़ रहने के साथ ही जमकर खरीदारी की गई। खरीदारों से बाजार पूरी तरह से भरे हुए थे। बाजार कोट से लेकर कोट चौराहा, बाजार शफातपोता, बाजार कटरा, बाजार बसावन गंज, बाजार गुजरी, बाजार नौबत खाना, बाजार बटवाल, बड़ा बाजार व मंडीचोब में भीड़ देखते ही बनती थी। सर्राफा बाजार में भी दुकानों पर दुकानदारों को फर्सत नही थी। बर्तन की दुकानों व क्राकरी, टीवी फ्रीज व अन्य दुंकानों पर खरीदारी खूब हुई। मंदी की मार झेल रहे दुकानदार भी खुश नजर आ रहे थे। बताया जाता है कि धनतेरस के पर्व पर लाखों की खरीदारी की गई है। बाजार में मंदी के कारण जैसा आशंका व्यक्त की जा रही थी, ठीक उसके विपरीत खरीदारी की गई है।
टिप्पणियाँ