दीपावली पर्व पर ए डी जी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली ने ली कोतवाली में मीटिंग
अमरोहा। दीपावली पर्व मनाए जाने को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। पुलिस ने भी गश्त बढ़ा दी है। लेकिन जाम की समस्या बरकरार है। लोगों को जाम के कारण भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
दीपावली त्योहार मनाए जाने की तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है। घरों की साफ सफाई व पुताई के बाद अब बाजारों में खरीदारी शुरु हो गई है। कपड़े की दुकान से लेकर बर्तन, ज्वैलरी व कास्मेंटिक सामान की खरीदारी जमकर की जा रही है। महिलाओं की भीड़ देखते ही बनती है। ऐसी कोई दुकान नहीं है, जहां भीड़ न हो। बाजार कोट से लेकर बाजार शफातपोता, बाजार कटरा, बाजार बसावन गंज, बाजार गुजरी, बाजार बटवाल, बड़ा बाजार, जट बाजार आदि में दीपावली की तैयारी के लिए खरीदारी की जा रही है। दूसरी ओर, बाजारों में भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसा कोई बाजार, चौराहा व सड़क नहीं है, जहां जाम की स्थिति न बनी हो। जाम को देखते हुए ट्ैफिक पुलिस कम पड़ती दिखाई दे रही है।
शाति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा की स्थिति का आंकलन करने के लिए बरेली जोन के एडीजी बृजराज ने पहले बाजार का निरीक्षण किया तथा बाद में कोतवाली प्रागण में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ अधिकारियों की बैठक ली। यहां भी एडीजी ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, व अन्य अधिकारी, हाजी खुरशीद अनवर, कमर नकवी, डा. चंदन नकवी, कुंवर विनीत अग्रवाल, कमर नकवी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ