बी.एस पी एम.एल.ए असलम रायनी ने सदन में आज़म खान के ऊपर से मुक़दमे हटाने की मांग की
लखनऊ - 150 वी गाँधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की विधान सभा का 36 घंटे का विशेष सत्र चल रहा है। इस सत्र की खास बात यह रही की सपा , बसपा और कांग्रेस ने इस सत्र बहिष्कार किया लेकिन इन तीनो पार्टियों के बागी विधायक इन सत्र में न केवल शामिल हुए बल्कि सरकार की इस पहल की सराहना भी की इसी क्रम में बसपा के भिन्गा से विधायक असलम रायनी भी पार्टी के आदेश के उलट सत्र में शामिल हुए उन्होंने भी सरकार की इस पहल की सराहना की लेकिन खास बात यह रही की उन्होंने सदन में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक ऐसी मांग रख डाली जो सत्ता दल के विधायकों के गले नहीं उतरी।
असलम रायनी ने कहा की आज़म खान भी इस वक़्त किसी सदन के सदस्य है इस लिए सरकार को उनके ऊपर लगे मुक़दमे वापस ले लेना चाहिए। यह बात सुन सत्ता दल के विधायक हल्ला करने लगे जिस पर स्पीकर ने यह कह कर विधायकों को शांत कराया कि ये उनके निजी विचार है।
टिप्पणियाँ