अब 18 नवंबर तक ऑनलाइन वोटर आई.डी वेरिफेकशन होगा बढ़ाई गई तारीक
लखनऊ - अब 18 नवंबर तक ऑनलाइन वोटर आई.डी वेरिफेकशन होगा बढ़ाई गई तारीक पहले यह 15 अक्टूबर 2019 तक ही होना था लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने नलाइन वोटर आई.डी वेरिफेकशन की डेट 18 नवंबर तक कर दी है लेकिन राजधानी दिल्ली में ये 31 अक्टूबर तक ही होगा।
ऑनलाइन सत्यापन इस कराया जा सकता है
ऑनलाइन सत्यापन के लिए आपको www.nvsp.in पर जाना है इनमे लॉगिन पर जाना है इसमें ऑप्शन है। dont have a account register as a new user पर क्लिक करना है। पहले अपना अकाउंट बनाना है फिर आप अपना वेरिफेकशन करायेगे।
ऑनलाइन सत्यापन के लिए इनमे से कोई भी एक आई.डी जैसे आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , बैंक पास बुक , पैन कार्ड , किसान पहचान पत्र , बिजली या टेलीफोन की बिल की कॉपी इनमे से कोई एक आई.डी आपको अपलोड करनी होगी।
आप अपना और अपने परिवार का ऑनलाइन सत्यापन वोटर हेल्प लाइन एप्प के ज़रिये भी करा सकते है इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में हेल्प लाइन एप्प डाउनलोड करना होगा फिर इस एप्प के ज़रिये आप अपना और परिवार का ऑनलाइन सत्यापन करा सकते है।
टिप्पणियाँ