रामपुर/लखनऊ - यू.पी में कांग्रेस को दोबारा से खड़ा करे में लगी पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी की मेहनत पर फलीता लगाने में पार्टी के ही कुछ नेता लग गए है जो आपसी खींचा तानी में पार्टी के छवि खराब करने में लगे हुए है ताज़ा मामला है रामपुर से आने वाले एक नेता का है जिसने कांग्रेस के लेटर पैड गवर्नर को खत लिख कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रामपुर दौरे का विरोध किया जिसे लेकर पार्टी की काफी किरकिरी हुईं।
दरासल सपा के सांसद आज़म खान के खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमो के विरोध में अखिलेश यादव का 9 और 10 सितम्बर का दौरा था। जिसका विरोध कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने जम कर किया यहाँ तक की कांग्रेस के लैटर पैड पर यू.पी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल को खत तक लिख डाला जिसमे फैसल खान लाला ने अखिलेश यादव पर रामपुर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया था साथ ही गवर्नर से अखिलेश यादव को रामपुर आने से रोकने की मांग कर डाली।
इस चिट्टी पर कांग्रेस नेता अली युसूफ अली ने फैसल खान लाला पर लगाए अनुशासनहीनता के आरोप और यहां तक कहा उनके पास कांग्रेस में कोई भी पद नहीं है वह कांग्रेस के पद वाला लेटर पैड का दुरुपयोग कर रहे हैं इसलिए उनको नोटिस जारी कर उनसे 2 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
कांग्रेस नेता अली युसूफ अली से हमने बात की तो उन्होंने बताया हम उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हैं हमें कई दिनों से यह जानकारी हो रही थी के फैसल खान द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के लेटर पैड का इस्तेमाल किया जा रहा जिसमें वे अपना आपको पदाधिकारी बता रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है वे कहीं भी किसी भी संगठन में किसी पद पर नहीं है किसी भी कार्यकारिणी के सदस्य नहीं है वे पार्टी में थे पार्टी के आम कार्यकर्ता थे उनको एक नोटिस जारी किया गया है और उनसे पूछा गया है आपके द्वारा कांग्रेस के लेटर पैड और पदों का जो दुरुपयोग किया जा रहा है वह गलत है और आप इसका 2 दिन के अंदर जवाब दें।
गवर्नर को खत लिखने वाले फैसल खान लाला से हमने नोटिस के बारे में जब पूछा तो तो उन्होंने कहा जिन साहब का आप नाम ले रहे हैं पहले तो वह अपना पद बता दे के वे कांग्रेस में किस पद पर हैं जहां तक मेरी जानकारी है वे अभी कुछ दिन पहले बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आए हैं और मैं कांग्रेस पार्टी के अंदर जन्मा हूं जहां तक मेरी जानकारी है वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बनाए गए थे लेकिन कुछ रोज के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उस कमेटी को भंग कर दिया था रहा सवाल मुझे अनुशासनहीनता का नोटिस जारी करने का तो मैं पूरे उत्तर प्रदेश का अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष हूं और वह सिर्फ एक पश्चिम के इंचार्ज है अगर यदि मैंने कोई अनुशासनहीनता की है तो मुझसे बड़ा पदाधिकारी या तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष , या हमारे प्रदेश अध्यक्ष , या स्वयं राहुल गांधी , या सोनिया गांधी , मुझे अनुशासनहीनता का नोटिस दे सकते हैं।
वही मीडिया में कांग्रेस द्वारा अखिलेश के रामपुर दौरे के विरोध की खबरे आने पर प्रदेश कांग्रेस के विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को ट्वीट कर के इस बारे में सफाई देना पड़ी।
वही रामपुर से ही तालुख रखने वाले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यछ मुतीउर रहमान बबलू भी सपा और आज़म खान के लिए उस भाषा का प्रयोग कर रहे है जो कांग्रेस की भाषा नहीं समझी जाती रामपुर में आज़म खान पर दर्ज हुए 80 मुकदमो में दर्जनों मुक़दमे दर्ज कराने में मुतीउर रहमान बबलू की खास भूमिका रही है। ऐसे में अब देखना यह है की कांग्रेस पार्टी सिर्फ फैसल खान लाला के खिलाफ ही अनुषात्मक कार्यवाही करती है या फिर मुतीउर रहमान बबलू पर भी कार्यवाही होगी।
टिप्पणियाँ