रामपुर - थाना टांडा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बजाज सीटी 100 मोटर साइकिल पर कछुए तस्करी कर ले जा रहा है जहां देर रात एक्टिव पुलिस ने मुखबिर की सूचना को संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टीम चौकी दढियाल चौराहे पर तैनात कर दी और मोटरसाइकिल को आता देख रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया जहां पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को धर दबोचा जहां और उसकी तलाशी के दौरान एक बैग से लगभग 35 कछुए जिंदा बरामद हुए जहां पुलिस ने सभी कछुओं को अपनी गिरफ्त में लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
इस मामले की सूचना के आधार पर थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दढियाल तिराहे के पास से उत्तम कुमार पुत्र ईष्वर निवासी ग्राम राधा कान्तपुर थाना दिनेषपुर जनपद उधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बैग से तस्करी कर लाए गये 35 कछुए बरामद हुए इस सम्बन्ध में थाना टांडा में मुकदमा सं0-460/2019 धारा 9/51 वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया दर्जनों कछुए तस्करी कर बिक्री को ले जा रहे एक अभियुक्त को टांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाना पुलिस ने जांच के बाद वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत क्या है और उसके अलावा वन अधिनियम की धाराओं का भी समावेश होगा और वन विभाग के लोगों को भी अवगत करा दिया गया
टिप्पणियाँ