लखनऊ - अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद हो गया है। अखिलेश यादव पहले आज जाने वाले थे रामपुर परन्तु मोहर्रम व गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के चलते किया आज का दौरा रद्द। दरासल अखिलेश के सलाहकारों से बड़ी चूक हो गई थी उन्होंने मुहर्रम के तरीको पर ध्यान दिए बिना ही अखिलेश के रामपुर दौरे का प्रोग्राम बना डाला था जिसे रिपोर्टर्स डाइजेस्ट ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद खबर का संज्ञान लेते हुए अखिलेश ने अपने दौरे को रद कर दिया। अब अखिलेश 13,14 सितम्बर को अखिलेश यादव रामपुर जायेंगे।
अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा रामपुर का दौरा दो दिन के लिए स्थगित कर रहा हूँ, अब 13,14 को जाऊंगा, रामपुर का जिला प्रसाशन शासन को खुश करने में लगा हुआ है, डीएम अपना कार्यकाल बढाना चाहते हैं, सरकार के दबाव में आज़म खान पर झूठे मुकदमे लगा रहा है प्रसाशन...
टिप्पणियाँ