रामपुर - सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें और मुकदमें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं आजम खान पर एक और सरकारी बिल्डिंग पर कब्जा करने के आरोप में उनके 3 सहयोगी सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है आपको बता दें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आए थे आजम खान के समर्थन में लेकिन 2 दिन उनके समर्थन का भी कोई असर नहीं हुआ आजम खान पर मुकदमों का सिलसिला लगातार जारी है जबकि अखिलेश यादव ने आजम खान पर दर्ज हुए सारे मुकदमे की फाइल लेकर राज्यपाल से मिलने का भी भरोसा दिलाया था उसके बावजूद भी आज़म खान पर मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला अभी भी जारी है आज़म खान पर दर्ज मुक़दमे की तादाद 90 के करीब हो गई है और जल्द ही यह आकड़ा 100 तक भी पहुंच सकता है।
शिकायत कर्ता के मुताबिक 13 फरवरी 2013 को दोपहर को स्पेक्टर आले हसन कोतवाली सिविल लाइंस,,, पुर्व मंत्री आजम खान,,, जिला सहकारी बैंक के सचिव कामिल खान,,, और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर,,, उसकी दुकान पर पहुंचे और उसकी दुकान का सामान निकाल कर फेंकना शुरू कर दिया,, गगन लाल ने जब पूछा तो बोले यह दुकान आजम की पत्नी तंजील फातमा के नाम आवंटित होनी है तुम खाली कर दो बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के अपने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रार्थी की दुकान का सामान बाहर फेंक दिया और दुकान के गल्ले में रखे ₹16500आले हसन ने लूट लिए और प्रार्थी की दुकान से उसको बेदखल कर दिया जिला सहकारी संघ के चेयरमैन ने तंजीम फातमा को वह दुकान आवंटित कर दी उस वक्त जब प्रार्थी ने इनके खिलाफ आवाज उठाई थी तब प्रार्थी को झूठे मुकदमे में बंद करा दिया था जिसमें प्रार्थी को अपनी जमानत करानी पड़ी थी।
इस संबंध में आज आज़म खान,,, तत्कालीन सीओ आले हसन खान,,, सहकारी संघ के सचिव कामिल खान,,, और सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर सहित चार लोगो के खिलाफ धारा 392,,,427,,,और 448 में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले पर हमने सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कोतवाली सिविल लाइंस का मामला है और इसमें पीड़ित गगन लाल ने एक मामला 4 लोगो के ख़िलाफ़ पंजीकृत कराया है जिसमें पूर्व सीओ आले हसन,,, पूर्व मंत्री आजम खान,,, जिला सहकारी संघ के सचिव कामिल खान,,, जिला सहकारी संघ के चेयरमैन मास्टर जाफर,,, इन चारों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है पीड़ित के मुताबिक उसके क्वालिटी बार पर सन 2013 में यह लोग गए लूटपाट की तोड़फोड़ की और इनकी जो जगह थी उसको पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीम फातमा के नाम आवंटित कर दिया।
टिप्पणियाँ