रामपुर : 10 सालो से ज़िले में जमे हुए है डॉ मिलन चंद्रा गर्ग - ट्रांसफर आर्डर को भी नही लेते सीरियसली
रामपुर - अब इसे डॉक्टर मिलन चंद्रा उर्फ डॉक्टर गर्ग का रसूक कहे या फिर ऊपर तक पहुंच कि डॉ साहब पिछले 10 साल से रामपुर में जिला अस्पताल में कुंडली जमाए बैठे है। इनकी खासियत क्या है यह तो आपको बाद में बताएंगे लेकिन यह जान लीजिए कि 29 जून 2019 को उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग द्वारा किए गए ट्रांसफर लिस्ट में 15 नंबर पर इनका नाम था जिसमें रामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन कार्य कर रहे डॉ मिलिंद चंद्रा का ट्रांसफर करते हुए मुरादाबाद का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात किया गया था। लेकिन डॉक्टर मिलन चंद्रा ने हर बार की तरह शासन के इस स्थानांतरण आदेश को भी हवा में उड़ा रखा है। उनके इस काम में उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर का आशीर्वाद प्राप्त है जिसके चलते उन्हें जून से अब तक रामपुर से रिलीव नहीं किया गया।
ऐसा भी नहीं है यह डॉक्टर मिले चंद्रा और डॉक्टर गर्ग रामपुर में मरीजों को देखने में व्यस्त हैं और इनके जाने से रामपुर में मरीजों को परेशानी होने का अंदेशा है।
टिप्पणियाँ