राज्यपाल ने शिक्षक दिवस की बधाई दी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुये उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुये कहा कि महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 राधाकृष्णन का जन्मदिन 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति में शिक्षकों को बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त है। शिक्षकों पर देश के भावी कर्णधारों के चरित्र निर्माण की महत्ती जिम्मेदारी होती है। राज्यपाल ने शिक्षकों का आह्वान करते हुये कहा कि वे विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ पोषण, स्वच्छता, पौध रोपण, प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा जल संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों हेतु भी प्रेरित करें।
टिप्पणियाँ