पुलिस प्रशासन आजम खां के खिलाफ दर्ज कर रहा फर्जी मुकदमे, शहर में दहशत का माहौल - राज्यपाल से मिलूँगा : अखिलेश यादव
सपा सरकार आई तो वापस होंगे आजम खान पर दर्ज मुकदमे - अखिलेश यादव
मुश्किलों में घिरे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान के समर्थन में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे हैं. शनिवार को सपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, सपा की सरकार आई तो वापस होंगे आजम खान पर दर्ज फर्जी मुकदमे'. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
अखिलेश यादव आगे कहते हैं कि वह लोग घबराए नहीं, पार्टी आजम खान के साथ है. पार्टी हर स्तर पर सरकार से मोर्चा लेने की खातिर तैयार है. सुप्रीम कोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट के शीर्ष वकीलों से राय लेकर आजम खान के खिलाफ दायर सभी फर्जी केस को खत्म कराया जाएगा.
आज़म खान के समर्थन में अखिलेश यादव को कार्यक्रम करने की प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी. लेकिन सपा के कुछ नेताओं ने किसी भी हाल में रामपुर पहुंचने का निश्चय किया और वो ऐसा करने में कामयाब भी रहे. वहीं पुलिस कोने-कोने पर सुरक्षा और निगरानी कर रही थी. साथ ही तलाशी भी ले रही थी लेकिन सपा नेता फिल्मी अंदाज में इससे बच निकले. सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के दो दिन के रामपुर दौरे को सफल बनाने में जुटे. पूरे मंडल से कई नेता और सपा कार्यकर्ता इस काम के लिए यहां पहुंचे.
जौहर यूनिवर्सिटी में प्रेस वार्ता भी की जौहर यूनिवर्सिटी के बाद अखिलेश यादव आजम खान के आवास उनकी पत्नी तंज़ीम फात्मा से मिलने पहुंचे आपको बता दें आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे लेकिन आजम खान रामपुर में मौजूद नहीं थे उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना सादा कहा यहां बड़े पैमाने पर पार्टी नेताओं पर और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हो रहे हैं अखिलेश यादव ने कहा जोहर ट्रस्ट में आजम खान की बीवी शामिल हैं तो उन पर भी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं अखिलेश यादव ने कहा ऐसा पहली बार हुआ होगा कि एक ही परिवार पर कितने मुकदमे दर्ज हो रहे हैं यह जो संस्था बनी है वह एजुकेशन के लिए बनी है अगर कोई बात है तो यह बात सालों साल पहले क्यों नहीं आई उससे पहले कई सरकारी आकर चली गई अखिलेश यादव ने कहा जानबूझकर सरकार के इशारे पर प्रशासन पूरा का पूरा अन्याय कर रहा है आजम खान की बहन पर अखिलेश यादव ने कहा क्या आजम खान की बहन को थाने लाना जरूरी था क्या वही घर पर पूछताछ नहीं कर सकती थी पुलिस लेकिन उनका मकसद उन को बेइज्जत करना था अखिलेश यादव ने कहा यह हम लोगों को क्या सिखाया जा रहा है सरकार में आइए और थाने सीईओ और एसडीएम से जो चाहे करवा लो यह नई शिक्षा मिल रही है हमें सरकार चलाने के लिए,, अखिलेश यादव ने कहा जब हम अच्छे काम कर कर के सरकार से बाहर हो गए तो यह सरकार तो दिन रात क्या काम कर रही है।
टिप्पणियाँ