लखीमपुर खीरी - घर में घुसा मगरमच्छ
लखीमपुर खीरी - शारदा नदी से निकलकर घर में मगरमच्छ के घुसने से मचा हड़कम्प,लोगों में छाई दहशत, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा , ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से रेसक्यू कर मगरमच्छ को नदी में छोड़ा मामला तहसील पलिया के ग्राम मटहिया का है।
टिप्पणियाँ