खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की कार्यवाही नवीनीकरण के बिना चल रही मीट की दुकान को कराया बंद


अमरोहा। खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने अन्य अधिकारियों संग कोट चौराहे के कसाई खाना मौहल्ला में मीट की दुकान को बंद कराया। लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी बिना नवीनीकरण कराये मीट की दुकान पर कारोबार हो रहा था।


इसके अलावा कोट चौराहे पर बिरयानी चावल बेचने वाले दुकानदारों को भी दुकान पर गंदगी देख जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्हें भविष्य में सुधार की चेतावनी भी दी। ठेले पर फल बेचने वालों को भी साफ सुथरा माल बेचने और फलों को ढककर रखने को कहा।


टिप्पणियाँ