रामपुर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज रामपुर पहुंचे उन्होंने राष्ट्रीय अभियान एक राष्ट्रीय संविधान और जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया और अधिवक्ताओं से छात्रों से और बुद्धिजीवी लोगों से धारा 370 के बारे में चर्चा की इस दौरान पूर्व सांसद जयप्रदा और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे वही केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा उन्होंने कहा पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है और इसको खत्म करना जरूरी है
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी स्पीच के दौरान कहा आज जो आप टेलीविजन में अखबार में देखते होंगे,,,, आज एक बात तो साफ है पाकिस्तान के जो हुक्म मरा है वे अपनी बर्बादी की इबारत खुद लिख रहे हैं,,,, उनकी बर्बादी की इबारत लिखना शुरु हो गई है,,, केंद्रीय मंत्री ने कहा आज पाकिस्तान यह कहता फिर रहा है के इस्लामिक देशों को उनकी मदद करना चाहिए,,, इस्लाम खतरे में आ गया है इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा अरे तुम्हारा आतंकवाद खतरे में आ गया है आतंकवादी खतरे में आ गए हैं उसको इस्लाम से जोड़कर इस्लाम को अपमानित मत करो,,,, केंद्रीय मंत्री ने कहा आज पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है आज पूरी दुनिया में पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री बन गया है आज पूरी दुनिया एक स्वर में कह रही है कि आतंकवाद की फैक्ट्री को नेस्तनाबूद कर दो
टिप्पणियाँ