एमपी पुलिस पगला गई है : डकैत संजय कोल


चित्रकूट। बीते दिनों चित्रकूट के बीहड़ में मारे गए डकैत दस्यु बबली कोल व दस्यु लवलेश कोल खात्मे का सेहरा अपने सर बाँध बधाइयां बटोर रही एमपी पुलिस के लिए ये खुशियां अब गले की हड्डी बनती जा रही हैं। बीते दिनों यूपी पुलिस ने बीहड़ में मुठभेड़ के दौरान बबली गैंग के सबसे ख़ास शार्पशूटर दस्यु सोहन कोल को गिरफ्तार किया था जिसने अपने हाथो से बबली और लवलेश कोल डकैत के खात्मे की बात कहते हुए कहा था कि उन्हें मैंने खुद मरा है एमपी पुलिस झूठ बोल रही है जिसके बाद एमपी पुलिस अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए गैंग के कैज़ुअल मेंबर लाले कोल को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के मंसूबो को शिकस्त देने की फिराक में थी जिसके बाद यूपी पुलिस ने एक बार फिर एमपी पुलिस के खिलाफ गैंग का खात्मा करने वाले डकैत सोहन के साथी १ लाख के इनामिया दस्यु संजय कोल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया हैं जिस डकैत ने मीडिया से कहा है कि गैंग के दोनों सरगनाओं को उसने अपने हाथो से सोहन के साथ मिलकर ढेर किया था। डकैत साथी के कमर में बंधी मिले कारतूस के पट्टे को एमपी पुलिस ने खुद बाँधा था। डकैत संजय ने कहा कि एमपी पुलिस पगला गई है वो झूठ बोल रही है कि गैंग को एमपी पुलिस ने मुठभेड़ में मारा है जबकि उसको असल में हम तीन साथियों ने मिलकर मौत के घाट उतारा है। दस्यु सोहन कोल के बाद दस्यु संजय के बयान ने एमपी के खाकी की किरकिरी कर दी है।


टिप्पणियाँ