बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पीट दिया


नोएडा -  नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के भूड़ा कॉलोनी में बीती रात को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उसे पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह आरोप निराधार है। पुलिस ने बच्चा चोरी की झूठी सूचना देने वाले राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष नीरज मलिक ने बताया कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि भूड़ा कॉलोनी वालों ने इस शक के आधार पर एक व्यक्ति को पीट रहे हैं कि वह बच्चा चोरी कर रहा था। 

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह आरोप निराधार है। कॉलोनी के लोग रामनिवास नामक एक व्यक्ति को पकड़कर पीट रहे थे। उसे इनके चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, तथा बच्चा चोरी की झूठी सूचना देने वाले राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


टिप्पणियाँ