आज़म खान पर 76 मुकद्दमों पर राज्यमंत्री का पलटवार

 


रामपुर - उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आज गेस्ट हाउस में जनता से रूबरू थे और उनकी समस्याएं सुन रहे थे आजम खान पर दर्ज मुकदमों के बारे में राज्यमंत्री पूछा तो उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है जिसकी जो समस्या थी यह मुकदमा उन्हीं ने दर्ज कराए हैं


      यूपी के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख से हमने बात की और आजम खान पर हो रही कार्रवाई और अब तक 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं इस पर हमने उनसे सवाल पूछा तो राज्य मंत्री ने कहा जो मुकदमे दर्ज हुए हैं उन्हें यहां के पीड़ित लोगों ने दर्ज कराएं हैं मुकदमे सही है या गलत है वह यहां का लोकल प्रशासन उसकी जांच कर रहा है जो भी वे उचित पाएगा उस पर कार्रवाई होगी कोई भी जनप्रतिनिधि या कोई भी पार्टी किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं कराती है जो व्यक्ति पीड़ित है उन्होंने मुकदमे दर्ज कराए हैं और उस पर जांच चल रही है अगर जांच में सही पाया जाएगा तो प्रशासन अपना काम करेगा भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने उनके विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है जो लोग आजम खां से त्रस्त थे उन्होंने ही उन पर मुकदमे दर्ज कराए हैं जांच में जो सही पाएगा प्रशासन वही कार्रवाई करेगा आजम खान की बहन को अचानक से उनके घर से उठाने के सवाल पर राज्यमंत्री ने पल्ला झाड़ते वह कहा मेरी जानकारी में यह नहीं है और मैं यहां था नहीं मैं बाहर था आने वाले उपचुनाव पर राज्य मंत्री ने कहा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूरी तैयारी है सवाल के उपचुनाव  है इसको लेकर आजम खान ने कहा इसलिए मेरे पर कार्रवाई की जा रही है इस पर राज्य मंत्री ने कहा यह मानना गलत है चुनाव तो एक प्रक्रिया है सीट खाली हुई है और उस पर चुनाव हो रहा है कार्रवाइयों का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है


टिप्पणियाँ