5 रेल ऊपरिगामी सेतुओ के चालू निर्माण कार्यों हेतु 48 करोड़ 54 लाख 35 हजार रूपये की धनराशि की गई आवंटित

लखनऊ, - उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में पांच चालू रेल ऊपरिगामी सेतुओं के कार्यों  के सापेक्ष 48 करोड़ 54 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि शासन द्वारा आवंटित की गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग अनुभाग-11 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। इन 5 रेल उपरिगामी सेतुओं मे जनपद बरेली में एक सेतु, जनपद पीलीभीत में एक, जनपद लखनऊ में एक, और दो सेतु जनपद सीतापुर में बनाए जा रहे हैं। इन सेतुओं की कुल लागत 349 करोड़ 97 लाख 96 हजार है और अब तक 197 करोड़ 14 लाख 76 हजार की कुल धनराशि का आवंटन किया जा चुका है।

टिप्पणियाँ