तज़ीन ने फिर किया पति आज़म का बचाव - जिला प्रशासन की कार्यवाही का किया विरोध 


रामपुर - सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के हमसफर रिसोर्ट की दीवार गिराने से रामपुर की सियासत गरमा गई है जी हां सिंचाई विभाग के नाले पर कब्जा करके अपने हमसफ़र रिसोर्ट होटल में डालने को लेकर यह कार्रवाई की गई है अब इस मामले पर आजम खान के बचाव में उनकी पत्नी जो राज्यसभा सांसद है तंजीम फातमा उन्होंने आज एक प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा जब यह दीवार बनी थी तब नहर विभाग के अधिकारी कहां थे और इस नाले की बात कर रहे हैं कि हम ने कब्जा कर लिया है वह नाला उस उस नाले से तो हमें और नुकसान है वहां गंदगी जमा रहती है 


       इस मामले पर आज़म खान की पत्नी  तंजीम फातमा ने एक प्रेस वार्ता की और कहा कि कल से सब न्यूज़ चैनल पर आ रहा है कि हमसफर रिसॉर्ट की दीवार तोड़ दी गई तंजीम फातमा ने कहा मैं एक बात यहां क्लियर कर दूं कि यह हमसफर रिजॉर्ट का एरिया है बीच में डिवीजन है उसके बाद खेती की जमीन है वह जमीन हमसफर रिजॉर्ट की नहीं है और यह दीवार बहुत पुरानी हमारी बनी हुई थी इस पर हमने कई बार सीमेंट कराया गया था तंज़ीम फातमा ने कहा कहा नहर विभाग के अधिकारियों ने जेई ने उस वक्त क्यों नहीं देखा जब यह दीवार बनाई गई थी और नाले को दीवार के अंदर कर लिया था इसलिए डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी थी इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है और आजम साहब का विभाग भी नहीं था विभाग अलग था इसलिए उन अधिकारियों पर किसी तरह का कोई दबाव भी नहीं था अगर इस तरह से सब लोग यह कह देंगे के आज़म साहब का उन पर दबाव था तो क्या आजम साहब अगर कहेंगे कि फांसी लगा लो तो क्या फांसी लगा लेंगे और उस नाले से तो हमें नुकसान ही है हमें उस नाले से फायदा क्या है उसमें तो वहां गंदगी रहती है तज़ीन  फातिमा ने कहा नए वाले डीएम साहब के आते ही उन्होंने आजम साहब की आपराधिक छवि बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं आते ही आजम खां के लाइसेंस निलम्बित कर दिए उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया 


    आज़म खान की पत्नी तज़ीन  फातमा ने कहा आज रामपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी हमसफर रिसोर्ट में आए थे यह देखने के लिए की इस का नक्शा पास है या नहीं तंज़ीम फातमा ने कहा आरडीए के अस्तित्व में आने से पहले ही 30 साल पहले हमारा नक्शा इसका पास हो गया था उसके बाद ही हमने बनाना शुरू किया था तंजीम फातिमा ने कहा जैसे-जैसे हमारी तनख्वाह में से पैसा आता गया हम इसको बनाते गए अब हम इन सब कार्यवाही को देखते हुए कोर्ट जाएंगे वहां पर अपना पक्ष रखेंगे


टिप्पणियाँ