स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबन्धन पर्व पर राज्यपाल की बधाईउत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वाधीनता दिवस और रक्षाबन्धन पर्व पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है। राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में कहा है कि आज ही के दिन लम्बे संघर्ष के बाद हमारी मातृभूमि स्वाधीन हुई थी। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उत्तर प्रदेश के लोगों ने न केवल नेतृत्व किया, बल्कि बलिदान भी दिया। देश एवं प्रदेश के महापुरूषों को नमन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश पर शहीद होने वाले महापुरूषों को हम सबकी यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम इस अवसर पर राष्ट्र की स्वाधीनता, अखण्डता और जनतांत्रिक व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखें तथा देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग देते रहें। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि रक्षाबन्धन का पावन पर्व सामाजिक एकता, स्नेह और आत्मीयता का अनूठा पर्व है। रक्षा सूत्र का बंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते को और मजबूती प्रदान करता है। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के पर्व देश में सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन के पर्व पर सभी लोगों को महिलाओं के सम्मान का संकल्प लेना चाहिए।


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वाधीनता दिवस और रक्षाबन्धन पर्व पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है। 
राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में कहा है कि आज ही के दिन लम्बे संघर्ष के बाद हमारी मातृभूमि स्वाधीन हुई थी। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उत्तर प्रदेश के लोगों ने न केवल नेतृत्व किया, बल्कि बलिदान भी दिया। देश एवं प्रदेश के महापुरूषों को नमन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश पर शहीद होने वाले महापुरूषों को हम सबकी यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम इस अवसर पर राष्ट्र की स्वाधीनता, अखण्डता और जनतांत्रिक व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखें तथा देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग देते रहें।  
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि रक्षाबन्धन का पावन पर्व सामाजिक एकता, स्नेह और आत्मीयता का अनूठा पर्व है। रक्षा सूत्र का बंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते को और मजबूती प्रदान करता है। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के पर्व देश में सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन के पर्व पर सभी लोगों को महिलाओं के सम्मान का संकल्प लेना चाहिए। 


टिप्पणियाँ