शराब पीकर युवको ने की मारपीट तोड़फोड़

 


रामपुर -  बीती रात शराब पीकर 3 युवकों ने एक कार चालक से की मारपीट और तोड़फोड़ सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों युवकों को किया गिरफ्तार तीनों युवक बहुत ही ज्यादा शराब पिए हुए थे और अपने आप को आर्मी का जवान बता रहे थे बरहाल तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है 


     रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस के बरेली गेट महिला थाने के पास बने मिर्जा हॉस्पिटल में बीती रात तीन युवकों ने शराब के नशे में एक व्यक्ति से की मारपीट और तोड़फोड़ अब्बास अली अपनी स्विफ्ट कार से अपने परिवार के एक मरीज को लेकर मिर्जा हॉस्पिटल पर जा रहे थे तभी ओवर टेक करने को लेकर दूसरी स्विफ्ट कार में सवार तीन युवकों ने अब्बास अली से मारपीट की और उसकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया अब्बास अली को पीटा उनका कहना था इसने हमारी गाड़ी के बराबर से ओवरटेक किया है इस वजह से यह मारपीट झगड़ा हुआ सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली पुलिस ने तीनों को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे और इन्होंने अब्बास अली से मारपीट भी की और उसकी कार का शीशा भी तोड़ दिया इन तीनों युवकों की स्विफ़्ट कार नई थी उस पर नंबर भी नहीं था और यह तीनों युवक अपने आप को आर्मी का जवान बता रहे हैं बरहाल यह तो जांच का विषय है अभी कोई ऐसे साक्ष्य नहीं दिखा पाए कि आर्मी में है तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब्बास अली और तीन युवकों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है 


     वहीं इस घटना के संबंध में हमने एसआई राजीव कुमार से बात की उन्होंने बताया कि फोन के जरिए उन्हें सूचना मिली थी तीन युवक किसी अन्य स्विफ्ट कार में तोड़फोड़ करने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही हमारी पुलिस टीम पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि तीनों युवक शराब पिए हुए हैं बाकी मेडिकल परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा झगड़े की वजह  ऐसा लग रहा है रोग साइड चले हो और आपस में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो यह युवक अपने आपको आर्मी का जवान बता रहे है लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है


टिप्पणियाँ