रामपुर उपचुनाव ब्रेकिंग : बसपा से ज़ुबैर मसूद खान होंगे प्रत्याशी
लखनऊ - बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को को जोनल व मंडल प्रभारियों की बैठक बुलाई थी इस बैठक में विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के बारे में भी समीक्षा की गई. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सबसे पहले विधानसभा, सेक्टर गठन के साथ ही भाईचारा कमेटी बनाने का निर्देश दिया. बैठक में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर. बैठक में यह तय किया गया कि बसपा विधानसभा उपचुनाव में सभी 13 सीटों पर लड़ेगी जिसमे रामपुर से जुबेर मसूद खान को प्रत्याशी बनाया गया है। जुबेर मसूद खान पूर्व सुपरिटेंडेंट सेंट्रल एक्साइज रह चुके है। अभी सपा कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
टिप्पणियाँ