रामपुर : समाजवादियों ने दिया धरना
रामपुर में समाजवादी सांसद आजम खान के ऊपर प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया गया जिसके तहत रामपुर में भी सपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने विशाल धरना प्रदर्शन किया जिसमें समाजवादी पार्टी की कई दिग्गज सांसद मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के द्वारा आज रामपुर के गांधी समाधि के पास एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुरादाबाद समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन संभल से सांसद शफीक उर रहमान वर्क राज्यसभा सांसद जावेद अली व कई अन्य बड़े चेहरे मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों ने आजम खान पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध किया वही सरकार की प्रतिक्रिया और आजम खान पर की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। वहीं अपने वक्तव्य में आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद समाजवादियों के जमावड़े पर प्रशासन को घेरा।
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान ने धरने के दौरान प्रशासन की कार्यवाही को रामपुर सांसद आजम खान पर दबाव बनाने की कोशिश बताया उन्होंने कहा आज गांधी समाधि पर धरना है आजम खान यहां नहीं है यह हमारी बदकिस्मती है हमें यहां आने से रोका जा रहा था देश आजाद है कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया किसी के बाप की जागीर नहीं है हिंदुस्तान में कानून बना डॉक्टर अंबेडकर साहब ने इसकी चेयरमैनशिप की और जब कानून बनाने के लिए किसी शेड्यूल कास्ट के इंसान की जरूरत थी तो डॉक्टर अंबेडकर को इन्होंने ladवाया था उनको बैन किया गया था एक मुसलमान ने अपनी सीट से इस्तीफा देकर वहां से जितवा कर अंबेडकर को भेजा था हमारे यहां इस्लाम में कोई ऊंच-नीच नहीं है कोई भी किसी धर्म का हो बड़ा हो छोटा हो हम सबकी इज्जत करते हैं और इंसानियत के नाते से हमें एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए आज इस देश के अंदर खासतौर पर मुसलमानों और दलितों के साथ जो जुल्म हो रहे हैं वह किसी से छिपे हुए नहीं है इसलिए रामपुर में भी जो कुछ हो रहा है आजम भाई के साथ यह भी उसी की एक कड़ी है इस तरह से जो आजम खान को दबाने की कोशिश की जा रही है यह लोग कामयाब नहीं होंगे हम उनके साथ हैं हमारे खून की भी जरूरत होगी तो हम वे भी देंगे लेकिन आजम खान साहब पर आंच नहीं आने देंगे आज पूरी यूपी में संभल में मुरादाबाद में सब में धरना हो रहा है हम यहां पर आए हैं सिर्फ आजम खां के लिए यहां पर आए हैं यह देश सब का है हमारा भी है हम भी इसके मालिक हैं किसी के माई के लाल में दम नहीं है जो हमसे कह दे कि तुम इस देश के नहीं हो।
समाजवादी पार्टी के युवा चेहरे रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा से विधायक, आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने धरने में अपने वक्तव्य में धरने में आए सभी नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा अगर सभी का नाम लूंगा तो शायद वक्त कम पड़ जाएगा जो मुकदमे 65 है वह 66 हो जाएंगे इसके अलावा कुछ नहीं हो सकता । वहीं प्रशासन को आरोपित करते हुए कहा गरीबों की चौखट तोड़ते हो उन की औरतों से बदतमीजी करते हो क्यों उसको रात में उठाकर लाते हो, दो रात थाने में बैठा कर रखते हो उसके बाद मुकदमा लिखते हो अगर गिरफ्तार करने का शौक है तो गिरफ्तार कर लो कहां तक जाएंगे रामपुर के लोग।
उन्होंने कहा अगर जेल भरने का इतना शौक है तो अभी से शुरुआत करें लेकिन याद रखें ऐसे माहौल में जब पूरा शहर पूरा जिला सिवाय डर के और कुछ नहीं हासिल है ऐसे में इतने लोगों की मौजूदगी इस बात की गवाही दे रही है कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन जिस वक्त चाहे गिरफ्तार कर ले लेकिन याद रखना समाजवादियों की तादाद इतनी होगी कि खिलाते खिलाते परेशान हो जाओगे।
टिप्पणियाँ