रामपुर : एसबीआई के गेट पर सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बुजुर्ग को पीटकर किया घायल
रामपुर : हमारे देश में आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती हैं जिसको देखते हुए हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी गाड़ी कमाई किसी सुरक्षित हाथों में पहुंच जाए और उसको एक जरिया दिखाई देता है वह है बैंक लेकिन जब बैंक में ही तानाशाह बने सुरक्षा गार्ड किसी बुजुर्ग की पिटाई करने पर उतारू हो जाए तो ऐसे में किस पर भरोसा किया जाए और क्यों किया जाए।
ताजा मामला रामपुर जिले की कोतवाली टांडा क्षेत्र की एसबीआई ब्रांच का है जहां पर एक रिटायर शिक्षक नन्हे राम शर्मा अपने खाते में ₹20000 जमा करने के लिए एसबीआई ब्रांच पहुंचे थे जहां पर 3:45 मिनट पर सुरक्षा गार्ड ने ब्रांच का मुख्य गेट बंद कर दिया जिस पर बुजुर्ग ने गेट खोलने का आग्रह किया लेकिन सुरक्षा में तैनात गार्ड ने गेट खोलने से इंकार कर दिया जिससे वह मान गए लेकिन वह वापस जाने के लिए पीछे हटे ही थे के एक व्यक्ति आया और सुरक्षा गार्ड ने उसे देखकर गेट खोल दिया फिर क्या था बुजुर्ग को एक बार फिर लौट कर वापस गेट पर आना पड़ा और सुरक्षा गार्ड से इस संबंध में बात की तो सुरक्षा गार्ड ने गंदी गंदी गालियां देते हुए बुजुर्ग को लात और घूंसे से पीटना शुरू कर दिया जिससे बुजुर्ग के सर पर गंभीर चोटें आ गई वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराकर बुजुर्ग को तानाशाह गार्ड की पकड़ से छुड़ा लिया।
मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को पहुंची तो परिजनों सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग कोतवाली टांडा पहुंचे जहां पर आरोपी सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी की मांग करने लगे 4 घंटे थाने में बैठे रहने के बाद पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसके खिलाफ 151 की धारा में एनसीआर रिपोर्ट बनाकर उसका चालान कर दिया पर सवाल यही उठता है के एक Senior citizen की सरेआम एक सुरक्षा गार्ड द्वारा पिटाई की गई हो तो ऐसे में पुलिस कैसे एनसीआर दर्ज कर आरोपी का चालान कर सकती है जबकि ऐसे आरोपी को तो जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए लेकिन कोतवाली पुलिस आरोपी सुरक्षा गार्ड की सपोर्ट करती नजर आ रही है।
वहीं इस मामले पर हमने पीड़ित बुजुर्ग नन्हे राम शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया मैं बैंक में ₹20000 जमा करने गया था और बैंक के गेट पर ताला लगा था और उस समय 3:45 बजे थे मैं वही खड़ा रहा उसी समय एक पुलिसकर्मी और एक आम आदमी आया तब सुरक्षा गार्ड ने ताला खोल कर उनको अंदर ले लिया तभी बुजुर्ग ने कहा मैंने गार्ड से कहा कि कानून सबके लिए बराबर है उनको आपने अंदर ले लिया मुझे नहीं लिया मुझे भी तो पैसे जमा करना है तो बस इतनी ही बात पर गार्ड ने उनको गंदी गंदी गाली देना शुरू कर दी और उनसे मारपीट भी की
इस मामले पर हमने अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया बुजुर्ग का मेडिकल भी करा दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज भी ले ली गई है जो भी साक्ष्य होंगे उसके क्रम में आगे की कार्रवाई की जाएगी 4:00 बजे के बाद बैंक बंद था बुजुर्ग को पैसे जमा करना थे इसी बात को लेकर सुरक्षा गार्ड से कुछ और हॉट टोक हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई अगर कोई व्यक्ति आफ्टर टाइम आया है तो उसकी बात सुन लेनी चाहिए गॉड को बाहर निकलकर बुजुर्गों के साथ हाथापाई नहीं करना चाहिए थी
टिप्पणियाँ