रामपुर ब्रेकिंग् : सपा सांसद आज़म खान की बड़ी बहन को पुलिस ने उनके घर से उठाया


रामपुर - सपा सांसद आज़म खान की बड़ी बहन को पुलिस ने उनके घर से उठाया ,रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में रहती है आज़म खान की बहन निकहत अफलाक।  पुलिस सूत्रों के अनुसार ,, जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर पूछ ताछ के लिए लाया गया  की जा रही है पूछ ताछ ,, पुलिस अधिकारी मौन , 


      उनकी  बहन नसरीन ने बताया कि 4-5 गाड़ी पुलिस आयी। और खाना खाते से उन्हें उठाकर ले गए। 70  वर्ष से अधिक आयु की रिटायर्ड टीचर हैं निकहत अफलाक। 


आजम की पत्नी ने पूछा- पुलिस की यही कार्यप्रणाली है - उधर मामले में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा मीडिया के सामने आईं. उन्होंने कहा कि आजम खान की बड़ी बहन निखत को नमाज से पकड़कर घसीटते हुए पुलिस ले गई. उन्होंने कहा कि क्या ये लोकतांत्रिक तरीका है? यही पुलिस की कार्यप्रणाली है कि अकेली औरत को घर से घसीटकर इस तरह से ले जाया जाए. अगर पुलिस को कुछ पूछना ही है तो सीधे कह देती. तजीन फातिमा ने बताया कि निखत आजम खान की बड़ी बहन हैं. जिस तरह वह जौहर ट्रस्ट की मेंबर  हैं, वैसे ही निखत भी हैं. जौहर ट्रस्ट के तो 7 सदस्य हैं. पुलिस ने अभी तक बताया ही नहीं कि क्यों उठाया गया है. तजीन फातिमा ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर डरा-धमका रही है। 


    इस संबंध में पुलिस अधीक्षकअजय पाल शर्मा  ने बताया कई मुकदमे किसानों द्वारा दर्ज कराए गए हैं जहां पर उनके द्वारा ही आरोप लगाया गया है की जोहर यूनिवर्सिटी में उनकी जमीनों को जबरन मिला लिया गया है उन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिस संबंध में तफ्तीश अभी चल रही है इसमें जब रजिस्टार जौहर यूनिवर्सिटी के हैं और वाइस चांसलर उनसे जब सूचना मांगी गई कि उनके द्वारा क्या किसानों की जमीन खरीदने के दस्तावेज उनके पास में है उन्होंने जो पेमेंट करी है उसके संबंध में दस्तावेज उनके पास में है तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनको यह जो सारी भूमि है यह जौहर अली ट्रस्ट के द्वारा उनको लीज पर दी गई है 33 इयर्स के लिए उसके बाद जो ट्रस्ट है जो नोटिस संबंधित जानकारी के लिए उनको दिया गया तो पहले वहां पर कोई मिला नहीं फिर रजिस्ट्रार के द्वारा जो यूनिवर्सिटी के हैं उनके द्वारा यह भी दस्तावेज दिए गए कि वह अपने खिलाफ सबूत नहीं देंगे और उसके लिए वह बाध्य नहीं है इस तरह से उन्होंने एक डॉक्यूमेंट भेजा है इसके संबंध में भी अभी वार्ता की जा रही है क्योंकि काफी कमियां इसमें है इसी संबंध में जो पेमेंट से उसके रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए जो अकाउंट है उनकी जानकारी के लिए इसमें जो संबंधित ट्रेजरर है उनसे बातचीत की जा रही है उनसे जो अकाउंट है बैंक डिटेल्स है उसकी जानकारी ली जा रही है जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आगे तजीन फातिमा के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा जो नियम कानून है उनका पालन किया जा रहा है किसी प्रकार से कोई भी अवैध कार्य न किया जाएगा । आगे उन्होंने आजम खान की बहन से पूछताछ करने की बात बताई।


टिप्पणियाँ