रामपुर - बिजली विभाग के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन


रामपुर -  पहले से तय कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट रामपुर में एकत्रित हुए और बकाया गन्ना भुगतान कराने किसानों को पूरे समय बिजली देने यूरिया खाद की किल्लत दूर कराने बैंकों की मनमानी रोकने और मीट फैक्ट्री द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद कराने आदि मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया


     इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा कितने अफसोस की बात है अगर किसान किसी बैंक से लोन ले और उसको समय से भुगतान ना करें तो उसकी आरसी काटकर उसको जेल भेज दिया जाता है वही जनपद के चीनी मिलो पर अब भी किसानों का कई करो रुपया बकाया है जबकि प्रदेश के मुखिया और स्वयं जिला अधिकारी महोदय ने भी घोषणा की थी अगर कोई चीनी मिल 15 अगस्त तक तो उसके मालिक जेल जाने को तैयार रहें लेकिन आज 28 अगस्त हो जाने के बावजूद भी किसी चीनी मिल मालिक को जेल नहीं भेजा गया है यह शासन और प्रशासन की दोहरी नीति है इस समय कई बकायदार किसानों को जिला प्रशासन ने पकड़ कर जेल भेज दिया है और चीनी मिल मालिक मौज कर रहे हैं यह जिला प्रशासन और सरकार कि किसान विरोधी नीति है जिसकी वजह से किसान दिन-प्रतिदिन जमीन की तह में घुसता चला जा रहा है उन्होंने आगे कहा कैमरी बिजली घर के कृषि फीडर सिहारी और चमरोआ में मात्र 4:00 से 5 घंटे ही बिजली आ रही है क्योंकि विभागीय अधिकारियों के निर्देश हैं इन फीडरों को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाए लेकिन यहां के संविदा कर्मी दिन में कई-कई घंटे का शटडाउन ले लेते हैं इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई तो उन्होंने भी कहा विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही की जाएगी शटडाउन के वजह से जो कटौती होती है उसकी अतिरिक्त समय बिजली नहीं चलाई जाएगी इतना ही नहीं यहां के बिजली अधिकारियों ने ऊंची पहुंच वाले किसानों के ट्यूबवेलो को ग्रामीण अपूर्ति वाले फीडर से जोड़ दिया  है जिसकी वजह से वह कोई आवाज नहीं उठाते क्योंकि उनको 18 घंटे बिजली मिल रही है उन्होंने चेतावनी दी अगर कैमरी बिजलीघर ने अपना रवैया 1 सप्ताह नहीं सुधारा तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता कैमरी बिजलीघर के अवर अभियंता को बंधक बनाने के साथ-साथ बिजली घर में बेमियादी धरना देगी उसके बाद सभी किसान नगर मजिस्ट्रेट रामपुर से मिले और उन्हें किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा



टिप्पणियाँ