रामपुर : आज़म खान के होटल की दीवार तोड़ी गई



रामपुर - आज़म खान के हमसफ़र रिसॉर्ट्स की दीवार तोड़ी गई, सरकारी नाले की ज़मीन को रेसोर्ट्स के अंदर लेने का है आरोप   , नहर खण्ड विभाग से पहले दिया जा चुका है नोटिस, आज़म खान के पुत्र सपा विधायक अब्दुल्लाह आज़म के नाम है हमसफर रिसॉर्ट्स, गाटा संख्या 129 की 1000 वर्ग मीटर बरकुसिया नाले की जमीन रिसॉर्ट्स में लेने का आरोप है, सिंचाई विभाग ने की कार्यवाई  



          नहर विभाग ने आज़म खान  को नोटिस भी दिए भेजा था लेकिन आजम खान ने उस नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया जिसको लेकर आज जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी से आजम खान की होटल की दीवार को ढहा दिया।  इस मामले पर सीओ सिटी विद्या किशोर ने बताया कि नहर विभाग का नाला आज़म खान ने होटल में कब्जा कर लिया था जिसको लेकर आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है और दीवार को ढहा दिया है 



 


 


टिप्पणियाँ