राज्य महिला आयोग ने छात्रा के अपहरण की घटना का लिया संज्ञान

लखनऊ- राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम ने जनपद शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज की छात्रा के अपहरण विषयक घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए जनपद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर प्रकरण की शीघ्र कार्यवाही कर तत्काल आख्या आयोग को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने देते हुए बताया कि घटना के संबंध में एडीजी बरेली जोन, बरेली एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से फोन पर इस प्रकरण के संबंध में वार्ता भी की गई।

उन्होंने बताया कि एडीजी बरेली जोन बरेली एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के संबंध में माननीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि प्रकरण में धारा 364 व 506 आईपीसी में पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही है। अपहर्ता की बरामदगी हेतु कई टीमें गठित कर उसकी बरामदगी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस प्रकरण में माननीय अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम द्वारा पीड़ित परिवार से भी वार्ता कर अपहर्ता की बरामदगी एवं मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना कराकर न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया

टिप्पणियाँ