प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रार्थना के बाद 15 मिनट योगाभ्यास कराये जाने के निर्देश


लखनऊ, - उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा  रेणुका कुमार ने प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिदिन योग एवं शारीरिक गतिविधियों तथा खेलकूद को आयोजित कराये जाने के लिए निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए तथा उनकी अधिगम वृद्धि के लिए प्रातःकालीन सत्र में प्रार्थना के समय प्रतिदिन 15 मिनट योगाभ्यास कराया जाय। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अन्तिम वादन में खेल-कूद गतिविधियां अनिवार्य रूप से सम्पन्न करायी जाय। उन्होंने विद्यालय की दैनिक समय सारिणी में इन दोनों गतिविधियों को अनिवार्य रूप से शामिल किये जाने के निर्देश दिए हैं।
     अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम तथा योग क्रियाकलापों के अभ्यास से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव होता है। बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहने की स्थिति में उनके शैक्षिक अधिगम स्तर में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों में उनकी अधिक सक्रियता बनी रहती है। भारत सरकार के ''खेलो इंडिया'' अभियान को व्यापक रूप से अमल करने के लिए भी यह कदम सार्थक होगा। 


टिप्पणियाँ